Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

यात्रियों से मोबाइल, बैग, सामान झपट्टा मारने वाले चोर को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन पर यात्री सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पवन एक्सप्रेस में यात्री से झपटा मारकर छीनी गई मोबाइल को सर्विलांस के आधार पर बरामद किया साथ ही एक शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया है.

इस संबध में बताया जाता है कि रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है. इसी क्रम में दिनांक 15.03.23 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, कान्सटेबल उमेश चन्द्र यादव, सीआईबी रेसुबल छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश शुक्ल एवं राजकीय रेल पुलिस छपरा सहायक उप निरीक्षक जे.पी.सिंह साथ स्टाफ द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत निरीक्षक सीआईबी, छपरा मनोज कुमार सिन्हा, प्रभारी निरीक्षक रेसुब छपरा मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रारेपु छपरा राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार संयुक्त टीम गठित कर रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन के आसपास गुरुवार को चलती गाड़ी संख्या 11062 अप पवन एक्सप्रेस से रेलयात्री रवि कुमार यादव पिताा जालंधर राय ग्राम परेवा, थाना- शिकारगंज, जिला- मोतिहारी से झपट्टा मारकर VIVO मोबाइल की चोरी की करने वाले 01 शातिर चोर को सर्विलांस सहयोग की मदद से रेलयात्री से चोरी किये गए 01 अदद VIVO – Y-21A मल्टीमीडिया मोबाइल के साथ उसके निवास स्थान से समय करीब 18.25 बजे गिरफ्तार किया गया.

इसी प्रकार रेलवे सुरक्षा बल छपरा पोस्ट के जवानों द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन के आसपास दिनांक 02.02.23 को चलती गाड़ी संख्या 15049 पूर्वांचल एक्सप्रेस से महिला रेलयात्री नम्रता सिंह w/o राजीव रंजन सिंह, r/o 20-1-H मोतीलाल बसक लेन काकुर गाछी, थाना- फूल बगान, जिला- कोलकत्ता से झपट्टा मारकर लेडीज पर्स, ATM कार्ड सहित Redmi-10 prime मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को सर्विलांस सहयोग की मदद से पकड़ा और रेलयात्री से चोरी किये गए 02 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल Redmi-10 prime व Redmi- 6A के साथ उसके निवास स्थान से समय करीब 22.45 बजे गिरफ्तार किया गया।

14 मार्च,2023 को रेलवे स्टेशन गौतम स्थान में समय करीब 11.50 बजे गाड़ी संख्या 15054 लखनऊ – छपरा एक्सप्रेस खड़ी थी। इसी दौरान उक्त गाड़ी के GS कोच में यात्रा कर रहे यात्री राजीव साह S/o राम बालक साह निवासी सिलीगुड़ी जलपाई मोड़ शीतला पाड़ा थाना न्यू जलपाईगुड़ी जिला जलपाई (प.ब.) उम्र 29 वर्ष का मोबाइल एक चोर लेकर भागने लगा। यात्रियों द्वारा चोर-चोर चिल्लाने की आवाज सुनकर उक्त गाड़ी के ड्यूटीरत स्कॉर्ट पार्टी कांस्टेबल प्रमोद कुमार पाठक व कांस्टेबल उदय नारायण पल दोनों रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गाजीपुर द्वारा मोबाइल लेकर भाग रहे व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया।

उक्त पकड़े गए व्यक्ति का नाम प्रकाश चन्द्र मिश्रा पिता हरिश चन्द्र मिश्रा निवासी पंजलि नगर भावापुर बाब मार्केट थाना करैली जिला इलाहाबाद (उ.प्र.) उम्र 33 वर्ष के पास से उक्त यात्री का ग्रे रंग का Redmi मोबाइल भी बरामद हुआ।

Exit mobile version