Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोट्रेक्ट सप्ताह: रोट्रेक्ट सारण सिटी ने बाल आश्रम में बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तकों का किया वितरण

Chhapra: विश्व रोट्रेक्ट सप्ताह के अन्तर्गत रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के द्वारा शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित बाल आश्रम में बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के संयोजक निशांत पाण्डेय ने बताया कि बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक बांटने का एकमात्र उद्देश्य उनमें शिक्षा का एक अलख जगाना है.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष रोटेरियन राजेश जयसवाल ने बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण किया. अनाथ बच्चों के बीच पाठ्यपुस्तक वितरण के साथ मुख्य अथिति श्याम बिहारी अग्रवाल ने स्वंय बच्चों के बीच बैठकर उनको किताब से पढ़ाया तथा उन्हें शिक्षा दी जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई का काफी महत्व है. इसे समझें तथा पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें.

इस दौरान रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के अध्यक्ष निकुंज कुमार, प्रेसिडेंट इलेक्ट सुधांशु कुमार कश्यप ,कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, मो० महताब, अभिषेक श्रीवास्तव, खुर्शीद, मो० आमिल, अभिषेक कुमार, अलोक कुमार सिंह, मो० साहेब, अनिल कुमार तथा अनाथ आश्रम प्रबंधक अमित कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थें.

Exit mobile version