Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वर्ल्ड रोट्रेक्ट वीक के समापन पर रोट्रेक्ट सारण सिटी ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Chhapra: बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जगाने से ही उनका बौद्धिक विकास तेजी से होता है. ये बातें पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा. मौका था वर्ल्ड रोट्रेक्ट वीक के अंतिम दिन रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारणसिटी द्वारा एस के पब्लिक स्कूल, नेवाजी टोला में चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का.

इस प्रतियोगिता में कुल 122 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें प्रथम पुरस्कार वर्ग पंचम के छात्र प्रियांशु कुमार, द्वितीय पुरस्कार उज्ज्वल कुमार तथा तृतीय पुरस्कार असुंजित कुमार को दिया गया. इस मौके पर एस के पब्लिक स्कूल के निदेशक निरव कुमार ने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी का यह काम काबिले तारीफ है.

इस मौके पर रोटरी सारण के प्रेसिडेंट इलेक्ट राजेश जयसवाल, रोट्रेक्ट सारणसिटी के अध्यक्ष निकुंज कुमार, सुधांशु कुमार कश्यप, अभिषेक कुमार, मो० आमिल तथा विद्यालय प्रबंधक शुभम कुमार तथा विद्यालय के छात्र उपस्थित थें.

Exit mobile version