Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोट्रैक्ट और इंट्रैक्ट सारण ने किया कम्बल का वितरण

Chhapra: नववर्ष 2018 के आगमन के अवसर पर रोट्रैक्ट सारण, इंट्रैक्ट सारण एवं ” Care The Poor” ने शहर के चौक एवं फुटपाथ पर बैठने वाले मोची एवं बृद्ध रिस्का चालक के बीच कम्बल का वितरण किया.

कार्यक्रम की शुरुआत शहर के गांघी चौक स्थित देना बैंक के निकट बैठे मोची दम्पति को कम्बल ओढा कर किया. इसके बाद मौना चौक, म्युनिस्पल चौक, थाना चौक, पीर बाबा के मज़ार, साहेबगंज एवं कटहरीबाग़ मंदिर के पास बैठे मोची एवं रिस्का वाले को दिया गया.

रोट्रैक्ट सारण के अध्यक्ष राजेश कुमार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह कार्यक्रम किया गया है. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा एवं देखभाल ही हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है और हम सभी यह काम इसी प्रकार करते रहेंगे. Care the poor के अध्यक्ष, श्रीराम कुमार ने कहा कि मानवता से पुनीत धर्म होता है. इसे करने से इंसान को आत्मीय सूकून मिलता है.

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी, रविशंकर कुमार, पूर्व अध्यक्ष, अविनाश कुमार, किशन कुमार, अभिउदय आनंद, मिथलेश कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Exit mobile version