Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लड़के के दिल में है छेद, रोटरी सारण के प्रयास से होगा मुफ्त में ऑपेरशन

छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था रोटरी सारण द्वारा हृदय एवं हृदयवाहिका रोग के मुफ्त ऑपरेशन के लिए केरल जाने का लेटर परिवार को सौंपा. जिससे 17 वर्षीय लड़के का मुफ्त ऑपरेशन कराया जाएगा.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि 12 बच्चों का स्क्रीनिंग कराया गया था. जिसमे चार बच्चे को केरल में ऑपरेशन कर दिया गया है. पाँचवें चरण में नागेश्वर साह सिंगही, डुमरी, डोरीगंज निवासी का ऑपरेशन होना है. सोमवार को रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी और रतनलाल ने बच्चे के घर जाकर जरूरी कागजात सौंपा गया है.
उन्होंने बताया कि सोमवार को यह परिवार केरल के लिए रवाना हो गया है. इसके बाद और बच्चों का चरणबद्ध तरीके से ऑपरेशन कराया जाएगा.

Exit mobile version