Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब सारण ने शिक्षको को किया सम्मानित

शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब सारण ने शिक्षको को किया सम्मानित

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में मौना चौक स्थित होटल राजदरबार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. रोटरी क्लब सारण संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा शिक्षकों और छात्रों का बंधन अनमोल होता है.

स्कूल-कॉलेज के समाप्त होने के बाद ज्यादातर लोग अपने पसंदीदा शिक्षक को बहुत याद करते हैं. उनके सही मार्गदर्शन के लिए दिल से उन्हें धन्यवाद देते हैं. हमारे कठिन समय में सही पथ पर चलने की शिक्षा देने वाले ऐसे गुरुओं के कारण ही ज्यादार छात्र बड़े होकर सम्मानित पद पर पहुंच पाते हैं. कई लोग पढ़-लिख नहीं पाते लेकिन, उनके जीवन में भी कोई न कोई शिक्षक जरूर होता है. जैसा कि ज्ञात हो सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्णन की जयंती पर हर वर्ष शिक्षक दिवस मनाए जाने की परंपरा है. वह भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे. स्वतंत्र भारत के पहले उप राष्ट्रपति थे.

शिक्षक सम्मान समारोह में विद्या सागर विधार्थी, श्याम प्रसाद श्रीवास्तव, निर्मला श्रीवास्तव, कौशल कुमार चौधरी, अरूण कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता को प्रशस्ति पत्र तथा अंगवस्त्र एवम पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष राजेश गोल्ड ने किया।कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया.

डिस्ट्रिक्ट लिट्रेसी सेमिनार का आयोजन 11 सितम्बर को पटना में होने जा रहा है, 17- 18 सितम्बर को मुजफ्फरपुर में दो दिवसीय आरएलआई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, दोंनो दिन कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट मिलेगा. यह जानकारी रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता ने दी तथा कहा रोटरी क्लब सारण से अधिकाधिक सदस्य कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

शिक्षक सम्मान समारोह में लिट्रेसी एजी शहजाद आलम, रोटरी सारण अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता, सचिव दिनेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार, राजेश गोल्ड, पंकज कुमार, सुनील कुमार सिंह, अजय कुमार, अजय कुमार गुप्ता कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार, सह संयोजक मुकेश कुमार गुप्ता, देव कुमार सिंह, अनिल जायसवाल, अजय प्रसाद, अनिल कुमार, विजय ब्याहुत आदि उपस्थित हुए.

Exit mobile version