Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

‘पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ’, रोटरी ने निकाली जागरूकता रैली

छपरा: पॉलिथीन बहिष्कार के जागरूकता के लिए रविवार को रोटरी सारण एवम् रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में साईकिल वाक का आयोजन किया गया. साईकिल वाक का शुभारंभ रोटरी सारण के सचिव राजेश जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

साईकिल वाक का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. उन्होंने बताया कि साईकिल वाक के माध्यम से पॉलिथीन के उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने मांग बिहार सरकार से मान की कि जिस तरह से शराब पर प्रतिबन्ध लगाया है, उसी तरह पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाए.

यहाँ देखे वीडियो

साईकिल वाक में पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध से सम्बन्धित श्लोगन जैसे पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ, नहीं मिलेगा जीवन दोबारा, प्लास्टिक मुक्त हो पर्यावरण हमारा, आओ मिलकर कसम ये खाये पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाएं का प्रचार प्रसार किया गया.

साईकिल वाक राजेन्द्र स्टेडियम से प्रारंभ होकर मलखाना चौक, दारोगा राय चौक, बस स्टैंड, श्रीनन्दन रोड, नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मौना फाटक, गाँधी चौक, कटहरी बाग, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, बुटनवाड़ी, जगदम्बा रोड होते हुए दहियावां दुर्गा मंदिर पहुँचा.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, रतनलाल, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, मनीष कुमार सोनी, रविशंकर, मो०चाँद, मो०रिजवान, सिध्दार्थ अग्रवाल, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल, अतुल जायसवाल, रवि रंजन, आयुष राज, रौशन कुमार, दिपु कुमार जायसवाल, आसिफ हुसैन, अब्दुल बकी, साहिल असलम, शाहिद अन्सारी, निखिल गुप्ता, अमन राज, मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

Exit mobile version