Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोटरी क्लब सारण ने की ऑक्सीजन बैंक की स्थापना

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के द्वारा कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव हेतु जीवन रक्षक ऑक्सीजन बैंक की स्थापना शहर के बीचो बीच स्थानीय भगवान बाजार पंच मंदिर के पास सुनील कुमार सिंह (पप्पू जी टाइल्स वर्ल्ड वाले) के आवास पर की गई. इस ऑक्सीजन बैंक का उदघाटन विधायक डॉ सी एन गुप्ता जी एवं विधान पार्षद डॉ प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव के कर कमलों द्वारा किया गया.

उद्घाटन के उपरांत पार्षद ने रोटरी क्लब सारण की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब सारण हमेशा ही समाजिक एवं जीवन रक्षक कार्यों में लगातार अपनी सेवा प्रदान करता है. यह शहर की बुद्धिजीवियों की संस्था है उसके सारे सदस्य अपनी व्यस्ततम जीवन से भी मानव समाज की सेवा हेतु समय निकालते हैं एवं समाज के कल्याण के लिए समर्पित करते हैं. विधायक ने क्लब के सारे सदस्यों को इस महान कार्य हेतु धन्यवाद दिया एवं आश्वासन दिया कि रोटरी क्लब सारण को जब भी हमारी आवश्यकता पड़ेगी मैं एक रोटेरियन होने के नाते हर कदम उनके साथ रहूंगा.

इस कार्यक्रम के संयोजक सुनील कुमार सिंह एवं सहसंयोजक अजय कुमार जी ने ऑक्सीजन बैंक के संचालन हेतु मोबाइल नंबर 9334667 401 एवं 9431408009 को जारी किया और बताया इस नंबर पर आमजन अपनी आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए संपर्क कर सकते हैं।अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि यह ऑक्सीजन बैंक क्लब के सदस्यों के साथ साथ आमजन के लिए भी समर्पित रहेगा।इसकी कुछ शर्तों को पूरा करते हुए आमजन इसका लाभ उठा सकते हैं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चार्टर सचिव राजेश फैशन पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार, राजेश जयसवाल, शैलेश गुप्ता, डॉक्टर मदन प्रसाद, पंकज कुमार, सुरेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सोहन गुप्ता, दीपक कुमार, अनिल कुमार जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, विजय ब्याहुत, संजीव कुमार विपुल, अजय प्रसाद, कुणाल कुमार, मनोज कुमार के साथ अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे.

Exit mobile version