Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोटरी छपरा की अध्यक्ष बनी आशा शरण और डॉ कन्हैया जी वर्मा बने सचिव

छपरा: अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब ऑफ छपरा के नए सत्र 2017-18 की शुरुआत 1 जुलाई से प्रारंभ होगी.

नए सत्र को लेकर पदाधिकारी का चयन कर लिया गया है. जिसमे अध्यक्ष पद पर आशा शरण, सचिव डॉ कन्हैया जी वर्मा, कोषाध्यक्ष पुनितेश्वर को चयनित किया गया है.

नए सत्र में किये जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष आशा शरण ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ छपरा सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहा है. रोटरी इंटरनेशनल से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप ही सत्र 2017-2018 में स्थानीय इकाई कार्य करेगी.

जिसके तहत

Peace and conflict prevention,

Disease prevention and treatment,

water and sanitation, Maternal and child Health,

Basic Education and Literacy,

Economic and Community Devlopment पर कार्य करेगी.

आगामी सत्र में किये जाने वाले कार्यो को लेकर अध्यक्ष आशा शरण ने बताया कि 1 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

इसके अलावे मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प, सहेली सेंटर, शौचालय निर्माण, नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा.

Exit mobile version