Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोट्रेक्ट सारण सिटी GK प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अनुराधा सिंह, जूनियर वर्ग में आयुष रंजन अव्वल

Chhapra: खचाखच भरी भीड़ और इस तपिश में भी बच्चों के अप्रतिम उत्साह के बीच स्थानीय पार्टी क्लब में रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी और रोटरी सारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रोट्रेक्ट 3250 के डीआरआर रोट्रेक्टर वैभव ठाकुर तथा पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल उपस्थित थें.

इस दौरान सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार स्मार्ट फोन जेपीएम कॉलेज की अनुराधा सिंह तथा जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार स्टैंड फैन सेंट्ल पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष रंजन ने जीता.

कार्यक्रम मे मंच संचालन रो० अभिषेक श्रीवास्तव, मो० इरफान तथा अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान छपरा टुडे डॉट कॉम के सुरभित दत्त, रेडियो मयूर के अभिषेक अरूण, दैनिक खोज खबर से विनीत कुमार, रोटेरियन अजय कुमार, विकास कुमार, राजेश जयसवाल विशिष्ट अतिथी के तौर पर उपस्थित थें.

Event के Media Partner छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त सम्मान प्राप्त करते हुए.

प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अलावा 12 – 12 पुरस्कार दिया गया.

 यहाँ देखें VIDEO

इसमें जूनियर वर्ग का पुरस्कार विवरण इस प्रकार है-
1.आयुष रंजन
2.अभिनव कुमार
3. ह्रिषिकेश प्रकाश
4. सात्विक चौहान
5.आदित्य भरद्वाज
6.अशुमन प्रकाश
7.संध्या कुमारी
8.मोहित रंजन
9.सुधाकर कुमार
10.दिक्षा कुमारी
11.नितीन कुमार
12.आशुतोष कुमार मिश्रा
13.सचिन ओझा
14.साहिल मिश्रा
15. शिवम कुमार को मिला.

इसी प्रकार सीनियर ग्रुप में
1.अनुराधा सिंह
2.मुन्ना कुमार गिरी
3.मुन्ना कुमार
4.शशिकांत कुमार
5.अभिषेक सिंह
6.अमन कुमार सिंह
7.सुनिल कुमार
8.प्रदीप कुमार साह
9.विकास कुमार
10.रानी प्रवीण
11.अमित कुमार ठाकुर
12.श्वेता कुमारी
13.अजंली कुमारी
14.रजत राज्यवर्द्धन चौहान
15. अविनाश कुमार को मिला।

कार्यक्रम में रोट्रेक्ट सारण सिटी के टुन्ना कुमार सिंह, सुधांशु कश्यप, निरव कुमार, महताब आलम, खुर्शीद, मो० साहेब, आसिफ हयात, राजकुमार, सैनिक, पंकज, अलोक सिंह,अभिषेक कुमार, निकुंज कुमार इत्यादि उपस्थित थें.

Exit mobile version