Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दिसंबर 2018 तक छपरा शहर को दूसरे जिला से जोड़ने वाली ये सड़कों हो जाएंगी तैयार

Chhapra: पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने सोमवार को छपरा में समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने छपरा, सिवान, गोपालगंज और वैशाली जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की.

समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिलाधिकारी की मौजूदगी में निर्माण कार्य मे आ रही परेशानियों को दूर कर लिया गया है. छपरा में तीन महत्वपूर्ण सड़कों का काम चल रहा है. जिनमे छपरा से मुज़फ़्फ़रपुर, छपरा से गोपालगंज और छपरा से हाजीपुर के बीच फोरलेन शामिल है. इन सभी सड़कों के निर्माण कार्य को दिसंबर 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जो सड़कें खराब है उनको मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है. जिसमे छपरा शहर में दरोगा राय चौक से रिविलगंज, भिखारी चौक इत्यादि सड़कों शामिल है. उन्होंने कहा कि सड़कों को बनाने के लिए एक नया लक्ष्य तैयार किया गया है. सूबे की सभी सड़कें आवागमन के लिए सुगम होंगी.

प्रेस वार्ता में सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंगन सिग्रीवाल, विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version