Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पूरे दिन जाम से कराहती रही शहर से बाहर निकलने वाली सड़कें

Chhapra: शहर से सटा बायपास सड़क सोमवार को पूरे दिन जाम रहा. सुबह से लेकर शाम तक इस सड़क से गुजरने वाले राहगीर के साथ साथ वाहन चालक भी परेशान दिखे. सोमवार को छपरा बाईपास के साथ छपरा-पटना मार्ग व छपरा गरखा रोड, छपरा मढ़ौरा रोड, छपरा नैनी सड़क पर दिन भर भीषण जाम लगा रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सोमवार को सुबह से भिखारी चौक से लेकर डोरीगंज तक दोनों तरफ से ट्रकों की लंबी लाइनें लगी थी. आलम यह था कि इस जाम से छपरा बाईपास रोड भी ब्लॉक हो गया था. कई किलोमीटर तक दोनों तरफ ट्रक नज़र आ रहे थे. ट्रकों का लाइन डोरीगंज से लेकर भिखारी चौक होते हुए गरखा बाजार तक दोनों तरफ से था. जिससे लोग परेशान हो गए.

इसके अलावे गरखा रोड पर भीषण जाम लगा था. लोग कई घण्टों तक जाम में फंसे रहे व गाड़ियां घण्टो रेंगती रहीं. इस दौरान स्कूल की बसें भी जहां के तहां खड़ी रहे. इसके अलावा बाईपास को जोड़ने वाला फोरलेन भी जो उसका कार्य भी पूरा नहीं हुआ है उस पर भी गाड़ियां चढ़ गई और ट्रकों की लंबी लाइनें दिन भर लगी रही. शाम तक यह जाम नहीं छूटा था.

छपरा से मढ़ौरा जाने वाली सड़क पर 7 किलोमीटर तक दोनों तरफ ट्रक, बस एवं अन्य सवारी गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी थी. इसके अलावे छपरा-आरा पुल पर भी ट्रकों की लंबी लाइनें लगी सबसे ज्यादा परेशानी पटना जाने वाली लोगों को हुई कई लोग रास्ते में फंसे रहे हैं और गाड़ियां घंटों और रेंगती रहीं. जाम को लेकर प्रशासन ने अब तो कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

Exit mobile version