Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुटे लोग, खूब बिक रही तिरंगा बंडी

छपरा: गणतंत्र दिवस को लेकर शहर से लेकर गाँव तक तैयारियां हो रही है. राष्ट्रीय पर्व पर सभी इसे जोश और देश भक्ति के जज्बे के साथ मनाने में व्यस्त है. ऐसे में शहर के चौक-चौराहों, दुकानों में राष्ट्र ध्वज और अन्य जरुरी सामानों की खरीदारी हो रही है. खास कर बच्चे तिरंगा के रंग के रिबन, कैप, गुब्बारे, स्टीकर आदि खरीदने पहुँच रहे है.

खूब बिक रही तिरंगा बंडी और हैट

इस वर्ष जो लोगों को खूब भा रहा है वो है तिरंगे रंग की बंडी और हैट. दुकानदारों ने खुद पहन रखा है, जिसे देखकर ग्राहक खींचे चले आ रहे है. दुकानदार रवि ने छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता से बात करते हुए बताया कि पांच रूपये से लेकर 150 रूपये तक के तिरंगे झंडे बिक रहे है. इस बार तिरंगे रंग की बंडी और हैट की खूब बिक्री हो रही है.

राष्ट्रीय मिठाई की तैयारियों में जुटे दुकानदार
राष्ट्रीय त्योहार के अवसर पर जलेबी की भी खूब बिक्री होती है. दुकानदारों ने इसको लेकर तैयारियां विगत दिनों से शुरू कर दी है. दुकानों को भी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.

बताते चलें कि जिले में मुख्य कार्यक्रम राजेन्द्र स्टेडियम में होता है. जहाँ इस बार विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां देखने को मिलेगी. मंगलवार को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.

Exit mobile version