Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ऐतिहासिक खनुआ नाला से अतिक्रमण हटाने की हुई शुरुआत

Chhapra: राजा टोडरमल द्वारा निर्मित छपरा शहर के ऐतिहासिक खनुआ नाला के हो रहे उन्नयन कार्य से शहर वासियों को जलजमाव की समस्या से निजात तो मिलेगी ही साथ ही एक नई और चौड़ी सड़क भी शहरवासियों को मिलेगी जिससे कि ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी।

खनुआ नाला का निर्माण कार्य बुडको द्वारा कराया जा रहा है जिसमें करीब 29 करोड़ की लागत से नाला बनाया जा रहा है। खनुआ नाला के निर्माण का शुभारंभ पांच सितम्बर 2019 को ही हो गया था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग जाने से तथा अतिक्रमण के कारण कार्य में बहुत सारी बाधाएं आ रही हैं। खनुआ नाला में साढ़ा ढाला से लेकर तिनकोनिया के बीच लोगों के अतिक्रमण के कारण नाला का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था जिसमें खनुआ नाला पर 288 दुकान नगर निगम छपरा द्वारा बनाया गया है इसके कारण भी कई जगह निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।

खनुआ नाला के कार्य को लेकर माननीय एनजीटी न्यायालय ने भी अतिक्रमण हटाने का आदेश प्रशासन को दिया है माननीय एनजीटी न्यायालय के आदेश के आलोक में गुरुवार को जिलाधिकारी सारण डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे की उपस्थिति में खनुआ नाला के जीर्णोद्धार हेतु समाहरणालय के सामने अवैध रूप से नगर निगम द्वारा बनाए गए दुकानों की संरचना को हटाया गया जिलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई माननीय एनजीटी न्यायालय के आदेश के आलोक में ही किया जा रहा है जो कि प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने का कार्य चलता रहेगा जब तक की सभी 288 दुकानों के अलावा अवैध रूप से अतिक्रमित नाले की भूमि को भी खाली कराया जाएगा।

Exit mobile version