Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मृतक के परिजनों ने चिकित्सक और कर्मी से की बदसलूकी

Chhapra: गोली लगने के बाद सदर अस्पताल लाए गए एक मरीज के ईलाज को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की.

परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची भीड़ ने डयूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मचारियों के साथ धक्कामुक्की और दुर्व्यवहार किया. जिससे अस्पताल के चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करने से किया इंकार कर दिया. बिहार हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के सचिव डा के एम दुबे जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर चिकित्सक उपस्थित थे उन्होंने जरूरी जानकारी हासिल करनी चाही तबतक कुछ लोग उग्र हो गए और हाथापाई पर उतारू हो गई. जिससे चिकित्सक और कर्मियों को चोटें आई हैं.

इसके घटना के बाद चिकित्सकों ने बैठक की और इमरजेंसी और ओपीडी सेवा को बंद कर दिया. जिससे इलाज कराने आए मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि रिविलगंज के देवरिया में शनिवार की सुबह प्रॉपर्टी डीलर गोरख महतो को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसी दौरान परिजनों के साथ उपस्थित लोगों ने चिकित्सकों के साथ हाथापाई की. जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया.

बाद में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद चिकित्सक पोस्टमार्टम करने के लिए राजी हुए.  

Exit mobile version