Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रेड क्रॉस ने डीएम को सौंपा 46 हजार का चेक

छपरा : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की छपरा इकाई द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 46 हजार रुपए का चेक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को सौंपा.

बुधवार को जिला प्रशासन को दी गयी इस राशि से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव कार्य के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, कैप समेत अन्य सामान खरीदे जाएंगे. इन सामग्री का प्रयोग चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं को उपलब्ध कराया जायेगा.

रेड क्रॉस सोसायटी सारण की सचिव जीनत जरीना मसीह ने बताया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की राज्य इकाई के अध्यक्ष की ओर से जिला इकाई को कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए यह राशि उपलब्ध कराई गई है. इस राशि को जिलाधिकारी के द्वारा अपने स्तर से खर्च किया जायेगा.उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने में सभी का योगदान जरूरी है. उन्होंने समाज के सभी साधन संपन्न लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रशासन तथा सरकार को सहयोग व सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों तथा पदाधिकारियों के द्वारा सरकार व प्रशासन को हर संभव सहयोग व सहायता उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है. जिला प्रशासन को जब जहां जरूरत पड़ेगी इस कार्य में रेड क्रॉस के सदस्यों तथा पदाधिकारियों से सहयोग ले सकता है.

ज्ञात हो कि पूर्व में 16 मार्च को भी रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा के युवा इकाई ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसमे जागरूकता के साथ करीब 250 मास्क वितरित किये गए थे और बचाव के लिए सावधानियां भी बताई गई थी.

Exit mobile version