Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रेल बजट: किसी ने सराहा तो किसी ने नाकारा

छपरा: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को संसद में रेल बजट पेश किया. रेल बजट के आते ही विपक्ष के तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं हैं. एक ओर जहाँ सत्ता पक्ष ने इसकी सराहना की है वही विपक्ष ने इसे कमजोर बजट करार दिया है.

भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने रेल बजट को आम आदमी आम जनता का बजट बताया है. रेल किराया एवम् माल भाड़े में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं करना आम जनता के लिए राहत भरा है. भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को 10 में 10 अंक प्रदान किया है.

 

भाजपा नेता शांतनु कुमार ने कहा कि यह बजट मोदी सरकार के गुणवक्तापूर्ण सेवा के मिशन को दर्शाती है. सरकार ने भविष्य को ध्यान में रख कर रेल बजट पेश किया है.

 

 

वही सारण जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कुमार सिंह ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इस रेल बजट को अबतक का सबसे कमजोर बजट बताया है.

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने बजट में छपरा समेत पूरे बिहार की अनदेखी की है. छपरा से पाटलिपुत्र तक जाने वाली सवारी गाड़ी का समय यात्रियों के लिए सुविधाजनक नहीं है. जिसे बदलने की आवश्यकता थी पर ऐसा नहीं किया गया.

Exit mobile version