Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

RDS PUBLIC SCHOOL में मनी नेताजी की जयंती

Chhapra: RDS PUBLIC SCHOOL के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर नेताजी द्वारा देश के लिए किए गए योगदान को याद किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने उनके महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर वक्ता एवं वीर योद्धा बताया. अंग्रेजी शासन को हराने के लिए आजाद हिंद फ़ौज के गठन कर देश की आजादी में मील का पत्थर बताया गया. सभी शिक्षकों ने नेताजी के किए गये कार्यों के लिए उनके प्रति अपनी सच्ची श्रधांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अमर स्वतंत्रता सेनानी बताया.

सभी को संबोधित करते हुए निदेशक जगदीश सिंह ने छात्रों को नेताजी की जीवनी से सीख लेते हुए संघर्षशील एवं साहसी बनने को कहा. प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने नेताजी को भारतमाता की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाला अमर सपूत बताया. उप प्राचार्य अशोक ठाकुर ने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी एवं नूतन विचारों का प्रणेता बताया. इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने नेताजी के तलचित्र पर अपने अपने श्रधासुमन अर्पित किए.

Exit mobile version