Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रावण वध कार्यक्रम में देखने को मिलेगी रंगबिरंगी आतिशबाजी और शंखनाद

Chhapra: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में विजयादशमी के अवसर पर प्रत्येक  वर्ष आयोजित होने वाले  रावण वध कार्यक्रम की तैयारी  आयोजन समिति द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही हैं. समिति की माने तो इस बार रावण वध कार्यक्रम को विशेष रूप दी जा रही है.         

विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूतिनारायण शर्मा ने बताया काफी कम समय रह गया है. फिर भी कार्यक्रम का आयोजन सही समय पर ही होगा.         

विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन सारण सासंद राजीव प्रताप रूड़ी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, आयुक्त सारण, पुलिस उप महानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र, जिलाधिकारी सारण, पुलिस कप्तान, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर करेंगे.

इसे भी पढ़ें: नवरात्र 2019: पूजा पंडालों में स्थापित मूर्तियों को देखने सड़कों पर उमड़ी भीड़

उन्होंने कहा कि समिति द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. विजयादशमी समारोह समिति हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है. प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार
विजयादशमी समारोह समिति ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है. जिला प्रशासन ने उचित समय पर उचित निर्णय लिया है. लाखों छपरावासियों के भावनाओं का ख्याल किया है.

शंखनाद तथा रंग बिरंगी आतिशबाजी का लोग लेंगे आनन्द
विजयादशमी समारोह समिति के सचिव राजू नयन शर्मा, ददन राज ने बताया इस वर्ष शंखनाद तथा रंग बिरंगी आतिशबाजी का आनन्द छपरावासियों को देखने को मिलेगा.

 

विजयादशमी समारोह समिति के मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, सुनिल कुमार सिंह, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं.

Exit mobile version