Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विजयादशमी समारोह का हुआ आयोजन, रावण दहन संपन्न

Chhapra: असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई के विजय का पर्व विजयादशमी धूम धाम से मनाया गया.

छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में रावण और मेघनाथ के पुतले पर जैसे ही भगवान राम ने तीर चलाई पुतले धू धू कर जल उठे. इस दौरान लोगों को शानदार आतिशबाज़ी का नज़ारा भी देखने को मिला.

इससे पहले श्री राम अपनी सेना के साथ रथ पर सवार होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. जिसके बाद आतिशबाज़ी के बाद रावण और मेघनाथ का वध हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम में उपस्थित थे. महिलाओं की भारी भीड़ भी इस आयोजन को देखने स्टेडियम में पहुंची थी.  

शहर में 1990 से आयोजित होता आ रहा है कार्यक्रम 

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में विगत 18 वर्षों से विजयादशमी समारोह का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व उपसभापति व समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज, आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय समेत गणमान्य लोगों ने किया.

इस अवसर पर सत्यप्रकाश यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, विभूति नारायण शर्मा समेत समिति के सदस्य मौजूद थे.

Exit mobile version