Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इबादत का मुकद्दस महीना रमजान शुरू, पहला रोजा आज

Chhapra: मुस्लिम समुदाय में बहुत पवित्र माना जाने वाला रमजान का महीना शुरू हो गया है. 14 अप्रैल यानि आज से रोजा शुरू हो गया है. रमजान के महीने की शुरुआत चांद देख कर होती है. चांद देखने के अगले दिन से रोजे रखे जाते हैं. इस महीने को बरकतों का महीना माना जाता है. मुस्लिम समाज में इसकी बहुत अहमियत है. रमजान के महीने में 29 या 30 दिन के रोजे रखे जाते हैं और इबादत की जाती है.

इस दौरान लोग पांचों वक्‍त की नमाज अदा करते हैं और कुरआन मजीद की तिलावत करते हैं. दुनिया भर में मुस्‍लिम समुदाय के लोग इस मौके पर पूरे महीने लोग सुबह से शाम तक उपवास करते हैं फिर इफतार के बाद खास तरह की नमाज अदा की जाती है. गौरतलब है कि इस बार कोरोना संकट के कारण पूरी दुनिया में रोजेदारों को घरों में ही इबादत करने की सलाह दी जा रही है.

Exit mobile version