Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में आस्था पर भाड़ी पड़ा कोरोना, रामनवमी शोभा यात्रा भी स्थगित

Chhapra: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए छपरा में इस बार रामनवमी के अवसर पर निकालने वाली शोभायात्रा को स्थगित कर दिया गया है. शहर में हर साल श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. इस बार भी 2 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन करने के लिए समिति के द्वारा तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. परन्तु कोरोना वायरस महामारी एवं लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए इस बार की शोभायात्रा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है.

इस संबंध में श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति छपरा के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी) ने वीडियो संदेश एवं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस बार समिति के द्वारा 2 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. सोमवार की शाम समिति के कार्यसमिति की बैठक एक बैठक की गई. जिसमें वर्तमान परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा के आयोजन पर चर्चा की गई. जिसके बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि समाजहित में इस बार रामनवमी पर शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा.

समिति ने बताया कि आगे यदि परिस्थितियों में परिवर्तन आता है, तो समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जैसा निर्णय लिया जाएगा, उससे लोगों को अवगत करवाया जाएगा.

हिन्दू नव वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम रद्द

वहीं समिति के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि 25 मार्च को विक्रम संवत 2077 भारतीय हिन्दू नववर्ष का आगमन हो रहा है. इस अवसर पर भी समिति के द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया जाना था, पर इस कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है. शोभायात्रा को लेकर भी 80 फीसदी तैयारी पूरी हो गई थी, पर कोरोना महामारी की वजह से शोभायात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है. जिसका हमें काफी खेद है, पर समाजहित में, देशहित में यह निर्णय लिया गया है.

उन्होंने कहा कि हम सभी रामभक्तों से आग्रह करते हैं कि अपने घर पर ही रहें, 25 मार्च को हिन्दू नववर्ष के स्वागत में अपने घरों पर दीप जलाएं तथा रामनवमी के अवसर पर भी अपने घर पर ही हवन-पूजन करें. घर से बाहर न निकलें और कोरोना रूपी इस महामारी से लड़ने में सहयोग करें.

Exit mobile version