Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भव्य प्रतिमा देख भाव विभोर हुए भक्त

????????????????????????????????????

छपरा: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. श्री रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा निकाले गए इस शोभा यात्रा में श्रीराम की 12 फ़ीट ऊँची प्रतिमा को देखकर शहरवासी भाव विभोर दिखे. 

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें…

शोभा यात्रा की शुरुआत दहियावां स्थित शिव पार्वती मंदिर से हुई. शोभा यात्रा में श्रीराम के जीवन से लेकर बनवास और लंका विजय सभी को 14 झांकियों में बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया था. शोभा यात्रा में श्रीराम की प्रतिमा के साथ साथ भक्त हनुमान की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र थी. 

हुई पुष्प वर्षा

रामजन्मोत्सव शोभायात्रा शहर के जिस भी गली से गुजरी वहां स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा की.

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

 

पानी और शर्बत के लिए लगे स्टॉल

गर्मी के मौसम में शोभा यात्रा में शामिल लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों रोटरी सारण, लियो क्लब, रॉयल एवोलूसन युथ के कार्यकर्ताओं के द्वारा पानी और शर्बत के स्टॉल लगाये गए थे. इन स्टालों पर पानी शर्बत के साथ साथ बिस्कुट आदि के प्रबंध भी किये गए थे. 

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

Exit mobile version