Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मोमबत्ती के सहारें छपरावासियों ने गुजारी जुमे की रात

छपरा: रमज़ान जैसे जैसे समाप्त होने को है नेता दावत-ए-इफ्तार में व्यस्त हो गए है. रमज़ान में अक्सर बिजली इस तरह की आँख मिचौली दिखाती रहती है. नेताओं के इस दावत-ए-इफ्तार को सियासत-ए-इफ्तार नही कहें तो क्या कहें.

वहीं दूसरी तरफ सारण की जनता शुक्रवार की शाम से बिजली से परेशान है. बिजली नही होने से जिलावासियों की रात रतजगा की तरह गुजरी. बिजली नही उस पर भीषण गर्मी जिलेवासियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. लंबे समय से बिजली ना होने से घर के इन्वर्टर भी डाउन है तो वहीं टंकी में पानी भी समाप्त हो गयी है.

जिलेवासियों के लिए कठिन परीक्षा

अकसर बिजली ना होना ये पुरानी आदत सी बन गयी थी लेकिन विगत सालों में स्थिति बहुत हद तक सुधर गयी है. यहां 20 से 23 घंटे बिजली की आदत पड़ने वाले लोगों के लिए 27 जून तक कड़ी परीक्षा होगी. विद्धुत कार्यपालक अभियंता पश्चिमी चंद्रशेखर कुमार के मुताबिक ऐसी स्थिति 27 जून तक बनी रहेगी और बिजली मिलेगी भी तो वोल्टेज लो रहेगा.

Exit mobile version