Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दूर रहने वाले भाईयों के लिए बहनो ने राखी की खरीददारी शुरू की

Chhapra: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 26 अगस्त को मनाया जाना वाला है. श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह त्योहार हर भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है. इस दिन बहन अपने छोटे और बड़े भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानि की राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन मांगती है.

शहर में राखी का बाजार सज चुका है. इस बार बाजार में बिक रही डिजाइनर राखियां बहनों को खूब भा रही हैं वहीँ छोटे बच्चों के लिए ‘मोटू पतलू, छोटा भीम और बाल गणेश ब्रांड राखी पहली पसंद बन चुकी है.

शहर के साहेबगंज, सरकारी बाजार, नगरपालिका चौक, गुदरी बाजार में राखी के दुकानों में 15 रूपए से लेकर 150 रुपये तक की राखी बेची जा रही है. राखी नजदीक है ऐसे में शहर से दूर रहने वाले भाइयों के लिए बहने राखी खरीदना शुरू कर दी है और डाकघर और कुरियर के माध्यम से राखियां भेजी भी जा रही हैं.

हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक, ऐसा करने से भाई-बहन का रिश्ता अटूट हो जाता है. कहते हैं कि जब तक जीवन की डोर और श्वांसों का आवागमन रहता है एक भाई अपनी बहन के लिए और उसकी सुरक्षा, खुशियों के लिए हमेशा आगे रहता है.

Exit mobile version