Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आधुनिक रूप में दिखेगा दिव्यांग विद्यालय सेवा सदन: रूड़ी

छपरा: शहर के एक मात्र दिव्यांग विद्यालय सेवा सदन के दिन बहुरने वाले हैं. शहर के पूर्वी छोर भिखारी चौक स्थित सेवा सदन अब नए और आधुनिक रूप से सुसज्जित होगा जहाँ दिव्यांग अपने जीवन-यापन के लिए शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ कौशल विकास की शिक्षा भी ग्रहण करेंगे.

सेवा सदन की आधुनिकीकरण एवं नई रूप रेखा के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए केंद्र सरकार के मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने बताया कि जिले का एकमात्र दिव्यांग विद्यालय सेवा सदन अब नए रूप में दिखेगा. विद्यालय के जर्जर भवन पूरी तरह से नए एवं कौशल विकास के आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होंगे.सेवा सदन के पुनर्स्थापना को लेकर कार्य प्रारम्भ हो चुका है.

शनिवार को देहरादून के कमलवीर सिंह के द्वारा सेवा सदन का निरीक्षण कर इसके आधुनिकीकरण को लेकर योजना बनाई जा रही है. राजीव प्रताप रूड़ी ने बताया कि यह बिहार का एकलौता दिव्यांग विद्यालय होगा जहां दिव्यांग बच्चे शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास भी करेंगे.

प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा जिसके सहारे वह रोजगार पाकर अपना जीवन सुदृढ़ कर सकेंगे.

Exit mobile version