Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में बुधवार की रात से लगातार हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

Chhapra: छपरा में मौसम एक बार फिर से खराब हो गया है. बुधवार की रात से जिले में रुक रुक कर बारिश हो रही है. गुरुवार को भी दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही. साथ ही बुधवार को छपरा में धूप भी नहीं खिली. जिसे तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को दिनभर हुई बारिश के बाद छपरा में जनजीवन पूरी अस्त व्यस्त हो गया. इस वजह से छपरा कक सडक़े पानी मे डूबी हुई नजर आई. यही नही सरकारी भवनों व कार्यालय परिसरों में भी बुरा हाल रहा.


गुरुवार को दिनभर हुई बारिश ने छपरा नगर निगम क्षेत्र की सूरत बिगाड़ कर रख दी. वर्षा की वजह से शहर के कई स्थानों पर जगह जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. छपरा के विभिन्न मुहल्लों, गिलियों व मुख्य सड़कों पर पानी लगने से लोगों को काफ समस्या का सामना करना पड़ा. नालों की सफाई ससमय नहीं होने से कई स्थानों पर बारिश का पानी लग गया था. इससे आने जाने वालों को काफी परेशानी हुई. शहर के छपरा भगवान बाजार थाना रोड पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

बारिश के बाद इस रोड पर लबालब पानी भर गया. देर शाम तक यहां से पानी की निकासी नही हो सकी थी. पानी लगने से एक तरफ जहां राहगीरों को काफी समस्या हुई. वहीं शहर के बिचला तेलपा में भी सड़कों पर पानी बहता नजर आया. यहां भी नालों की सफाई न होने से जलमाव देखने को मिला. सबसे ज्यादा समस्या गांधी चौक से भिखारी चौक की ओर जाने वाले लोगों को हुई. इस सड़क पर चल रहे डबल डेकर निर्माण कार्य के कारण कीचड़ पर फिसलन जैसी स्थिति उतपन्न हो गई है. इस वजह से कई बाइक सवार सड़को पर फिसलन की वजह से गिर कर मामूली रूप से घायल हो गए.

छपरा नगर निगम परिसर, थाना रोड, सदर अस्पताल, दारोगा राय चौक आदि जगहों पर भी वृहद जलजमाव देखने को मिला.एक तरफ बारिश ने जहां शहर में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी तो दूसरी तरफ कीचड़ लगने से सड़कों पर गलियों में चलना मुश्किल हो गया. लोगों का कहना है कि बारिश के बाद शहर पूरी तरह नर्क में तब्दील हो जाता है. फरभी निगम व जिला प्रशासन द्वारा पहले से कोई उचित कदम नहीं उठाया जाता है. लोगों का कहना है कि त्योहार शुरू होने वाले हैं अगर स्थित ऐसी ही रही तो फिर बाहर से आने वाले लोगों को काफी समस्या होने वाले हैं.

Exit mobile version