Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लगातार हो रही बारिश से धीमी हुई शहर की रफ़्तार

छपरा: ‘थम के बरस, जरा थम के बरस’…. जी हाँ, ऐसा ही शहरवासियों की जुबानी सुनने को मिल रहा है. तेज़ धूप और उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन लगातार हो रही बारिश से शहर की रफ़्तार थम सी गयी है.

शनिवार दोपहर से बारिश शुरू हुई, तो अब तक बरस ही रही है. शहरवासी घर में दुबक कर रहने को मजबूर है. वही दूसरी तरफ दुर्गा पूजा को लेकर बन रहे पंडाल में काम कर रहे कारीगरों के लिए बारिश मुसीबत बनी हुई है. कारीगरों की माने तो कम समय बचे होने से अब ज्यादा तेज़ी से काम करना होगा. अगर बारिश इसी तरह होती रही तो काम करना मुश्किल बढ़ जाएगी. पंडालों को वाटर प्रूफ बनाया गया है. बावजूद इसके बारिश से नुकसान हो सकता है.

लगातार हो रही बारिश से शहर के कई मुख्य मार्गों पर जलजमाव हो गया है. जिससे आवागमन में भी परेशानी हो गयी है. शहर में जारी एथेलेटिक्स प्रतियोगिता पर भी बारिश का असर देखने को मिला है. कई स्पर्धाएं बारिश की वजह से नहीं हो सकी.

Exit mobile version