Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ग्रेड A स्टेशन पर 100 मीटर की ऊँचाई पर लहराएगा तिरंगा, छपरा स्टेशन भी है शामिल

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के सभी ग्रेड वन स्टेशनों पर 100 मीटर की ऊँचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. आगामी वर्ष से सभी स्टेशनों पर झंडोतोलन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

छपरा जंक्शन भी ग्रेड वन यानी A ग्रेड स्टेशन की सूची में शामिल है जहाँ प्रतिदिन 100 मीटर की ऊँचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा.

स्टेशन पर प्रतिदिन झंडोतोलन का जिम्मा रेलवे सुरक्षा बल को दिया गया है.इसके अलावे इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम आईडब्लू को मिला है.

जिसके बाद से इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.रेलवे की माने तो अगले वर्ष से नियमित तौर पर झंडोतोलन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

जो छपरा जंक्शन पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.

Exit mobile version