Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बजट में सारण को रेलवे में मिला यह बड़ा तोहफ़ा

छपरा: आम बजट के दौरान भले ही सारण की जनता को निराशा हाथ लगी लेकिन बजट के बाद के दस्तावेजों ने सारण के लिए नायाब तोहफ़ा दे दिया है.

आम बजट में पहली बार संयुक्त रूप से पेश किये गए रेल बजट में सारण के लिए 25 करोड़ की राशि अधिकृत की गयी है. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा द्वारा किये गए ट्वीट के आधार पर छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में नए प्रवेश द्वार के साथ साथ यात्री सुविधाओं में 3 प्लेटफार्म की वृद्धि करने का कार्य किया जायेगा. इसके साथ साथ छपरा कप्तानगंज रेल लाइन के विधुतीकरण का कार्य किया जाना है.

उत्तर दिशा में प्रवेश द्वार निर्माण को लेकर विगत कई वर्षों से विभिन सामाजिक संगठन और राजनितिक दलों के लोगों द्वारा रेल मंत्री से मांग की जा रही थी.

दूसरी ओर प्रवेश द्वार के निर्माण होने से 15 से अधिक प्रखंड के 200 से अधिक पंचायतों को फायदा मिलेगा. शहर में जाम की समस्या के कारण ट्रेन के छूट जाने से निजात मिलेगी.

Exit mobile version