Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सीवान में रेडियो स्नेही ने कार्यशाला का किया आयोजन

सीवान: सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘रेडियो स्नेही 90.4 FM के कार्यालय परिसर में रविवार को राष्ट्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी संचार परिषद् के सौजन्य से चलाये जा रहे रेडियो कार्यक्रम महिलाओ के लिए विज्ञानं: स्वस्थ एवं पोषण विषय के अंतर्गत वर्षा ऋतू में स्वस्थ देखभाल के ऊपर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला की अध्यक्षता डा. संगीत चौधरी ने किया. उक्त कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में डा. शरद चौधरी, डा. प्रदीप कुमार, डा. एस.एस. मजीदी, डा. मधुसूदन प्रसाद, डा. अली असगर, डा. प्रतिभा देवी, डा. मधुसूदन पंडित, शिक्षिका सुनीता श्रीवास्तव एवम अधिवक्ता संगीत सिंह मौजूद थे.

इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए डा. शरद चौधरी ने वर्षा ऋतू में आँखों का कैसे ख्याल रखने, आँखों की एलर्जी, किसी गंभीर बीमारी से बचाव या किसी खतरनाक रोग की पहचान व् लक्षण के ऊपर लोगो को जानकारी दी. वही डा. प्रदित कुमार ने कान, नाक एवम गला रोग से बचाव और कुछ आम बिमारियों पर अपने सुझाव लोगो को दिये.

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्नेही लोकोत्थान संस्थान व रेडियो स्नेही के समस्त कार्यकर्त्ता बड़ी तत्परता से लगे हुए थे. जिसमे विकाश कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, मनीष कुमार, संतोष पटेल, गु. मो. रशीद, शालिनी कुमारी, आदि उपस्थित थे.

साभार: श्रीनारद मीडिया, सीवान

Exit mobile version