Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रेडियो मयूर द्वारा मेरा वोट-मेरी ताक़त कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhapra: रेडियो मयूर 90.8 FM के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहर के मौना पकड़ी स्थित NCC कंप्यूटर सेन्टर सह कौशल केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

‘मेरा वोट मेरी ताकत’ विशेष कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को प्रेरित किया गया कि वो अपने वोट की शक्ति को पहचाने और इस बार मतदान अवश्य करें. सैकड़ों की तादाद में उपस्थित युवाओं ने मतदान से जुड़ी बातों को जाना और कई सवाल जैसे नए वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएँ, उसमें कोई त्रुटि हो तो कैसे सुधार करवाएं, तमाम तरह के फॉर्म के भी बारे में युवाओं को जानकारी दी गयी, जिनसे युवा लाभ ले सकेंगे.

रेडियो मयूर 90.8 FM के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण से युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वोट हमारी ताकत है, इसे पहचान के हमें सही समय पर इसका प्रयोग करना चाहिए, आप मतदान के दिन कोई छुट्टी न मनाएं बल्कि इसे एक फैशन ट्रेंड की तरह अपनाएं, जिससे आप भी एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. 

इस अवसर पर NCC कंप्यूटर्स सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिजीत शरण सिन्हा ने सभी युवाओं को मोटीवेट किया और कहा कि आप सभी राष्ट्रनिर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं. एक युवा अगर चाहे तो कुछ भी कर सकता है. देश के प्रति भक्ति हम कहीं से भी कर सकते हैं. हमें सिर्फ अपना काम ईमानदारी से करना होगा. अपने अधिकार को पहचानिए और मतदान अवश्य करिये.  

इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में संस्था की ओर से स्टूडेंट्स और रेडियो मयूर के रेडियो जॉकी AJ अमरजीत भी मौजूद थे.  

Exit mobile version