Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के रास्ते दिल्ली से जोगबनी के लिए स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समय सारणी

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये 02500/02499 नई दिल्ली-जोगबनी-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 05 नवम्बर, 2021 को तथा जोगबनी से 06 नवम्बर, 2021 को 01 फेरे के लिये चलायी जायेगी. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

02500 नई दिल्ली-जोगबनी पूजा विशेष गाड़ी 05 नवम्बर, 2021 को नई दिल्ली से 11.05 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली से 16.07 बजे, शाहजहाॅपुर से 17.10 बजे, लखनऊ से 20.20 बजे, रूदौली से 22.07 बजे, फैजाबाद से 23.00 बजे, दूसरे दिन शाहगंज से 01.30 बजे, आजमगढ़ से 02.35 बजे, मऊ से 03.40 बजे, बलिया से 05.15 बजे, छपरा से 06.55 बजे, हाजीपुर से 08.10 बजे, बरौनी से 11.00 बजे, नवगछिया से 13.02 बजे, कटिहार 15.20 बजे तथा पूर्णिया से 16.05 बजे छूटकर जोगबनी 18.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 02499 जोगबनी-नई दिल्ली पूजा विषेष गाड़ी 06 नवम्बर, 2021 को जोगबनी से 21.00 बजे प्रस्थान कर पूर्णिया से 23.05 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 00.15 बजे नवगछिया से 02.02 बजे, बरौनी से 04.15 बजे, हाजीपुर से 07.00 बजे, छपरा से 08.20 बजे, बलिया से 09.55 बजे, मऊ से 11.30 बजे आजमगढ़ 12.35 बजे, शाहगंज से 14.00 बजे, फैजाबाद से 16.02 बजे, रूदौली से 16.54 बजे, लखनऊ से 18.50 बजे, शाहजहाॅपुर से 21.42 बजे, बरेली से 22.45 बजे तथा तीसरे दिन मुरादाबाद से 00.30 बजे छूटकर नई दिल्ली 04.00 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे.

Exit mobile version