Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गुदरी बाज़ार के जलजमाव, टूटे नाले एवं कीचड़ की समस्या के स्थाई निदान हेतु निकली जनयात्रा

Chhapra: छपरा शहर के पश्चिम ओर स्थित गुदरी बाजार के स्थाई जलजमाव, टूटे नाले, कीचड़ आदि की समस्या से जूझ रहे स्थाई निवासियों, दुकानदारों तथा आम लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया की अध्यक्षता में गुदरी बाजार में एक आमसभा का आयोजन हुआ. जिसका संचालन महासचिव छठीलाल प्रसाद ने किया.

इसमें उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि वैसे तो पूरे छपरा शहर में ही जलजमाव की समस्या एक लाइलाज बीमारी की तरह बना हुआ है लेकिन गुदरी बाज़ार के निकटवर्ती क्षेत्रों में जलजमाव एवं कीचड़ से भरे नाले की समस्या एक स्थाई समस्या बन गई है, जो छपरा नगर निगम के अधिकारियों की अकर्मण्यता एवं यहां के जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा के कारण एक नासूर बन गया है. जिसका निदान बिना जन आंदोलन के संभव नहीं है.

गुदरी बाजार के लोगों द्वारा एक जुलूस निकाला गया जो गुदरी बाजार से निकलकर राजेंद्र कॉलेज मोड़, काशी बाजार, भगवान बाजार, भरत मिलाप चौक, दरोगा राय चौक, पीरबाबा चौक,नगर थाना चौक आदि स्थानों से होते हुए छपरा नगर निगम कार्यालय तक जाकर समाप्त हुआ. इस जुलूस के साथ चल रहे लोगों ने अपने-अपने हाथों में ‘गुदरी बाजार को स्वच्छ बनाओ जलजमाव से मुक्त कराओ’, ‘जनप्रतिनिधियों होश में आओ, शर्म करो जलजमाव हटवाओ’, ‘गुदरी की जनता करे चित्कार, कादो-कीचड़ से ठप्प व्यापार’ आदि लिखे नारों के पोस्टरों के साथ अपना आक्रोश मार्च किया.

जुलूस की समाप्ति के बाद महासभा अध्यक्ष के नेतृत्व में गुदरी बाजार के लोगों का एक शिष्टमंडल छपरा जिलाधिकारी एवं नगर निगम के उप नगर आयुक्त से भेंट कर गुदरी बाजार, टक्कर मोड़, टेंपो स्टैंड के निवासियों, व्यवसायियों एवं आमजनों की जलजमाव एवं नाली-कीचड़ से फैलने वाली गंदगी से होने वाली विभिन्न प्रकार की परेशानियों से अवगत कराया, लिखित आवेदन देकर इसके स्थाई निदान कराने के लिए अनुरोध किया.

Exit mobile version