Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा: होली व शब-ए- बरात पर करना होगा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए होली तथा शब ए बरात के मौके पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश प्रमंडलीय आयुक्त पूनम ने रविवार को जारी किया है। इसको लेकर सरकार ने सभी डीएम व एसपी को पत्र भेजा है और कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के आदेश के आलोक में यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा है कि होलिका दहन के दौरान कम से कम संख्या में लोग उपस्थित होंगे। उन्हें मास्क पहनना होगा तथा हैंड सैनिटाइज करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसी तरह शब ए बरात के मौके पर एक जगह अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी। शब ए बारात के मौके पर लोगों को मास्क का प्रयोग करने, हैंड सेनिटाइज करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है। त्योहार के मौके पर सार्वजनिक रूप से किसी भी तरह के आयोजन करने पर रोक लगा दी गई है और इस तरह के किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कब्रिस्तान प्रबंधन समिति भी अपने अस्तर से पूरी एहतियात बरतेंगी।
Exit mobile version