Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

डबलडेकर निर्माण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण, सड़क मापने पहुंची टीम का विरोध

Chhapra: शहर में निर्माणाधीन #डबलडेकर को लेकर सड़क मापने पहुंची टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों और एसडीएम के साथ नोकझोंक भी हुई.

स्थानीय लोगों का कहना था कि मामला उच्च न्यायालय में लंबित है और न्यायालय ने निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी है इसके बावजूद जिला प्रशासन मापी करवा रहा है. 

इसी बीच जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे भी मौके पर पहुंचे उन्होंने सलेमपुर चौक से लेकर गाँधी चौक तक पुल के बनने वाले पिलरों की जानकारी और मापी करायी. साथ ही जहाँ जगह है वहां निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.   

जिलाधिकारी ने कहा कि डबल डेकर प्रोजेक्ट 2022 तक पूरा होने का लक्ष्य है. इसके निर्माण को गति देना सरकार की प्राथमिकता है. इसके निर्माण कार्य के पूरा होने से शहर के अन्दर ट्रैफिक की समस्या का समाधान हो जायेगा. 

उन्होंने बताया कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी स्वयं यहाँ पहुंचे थे और निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जहाँ कार्य होना संभव है वहां होगा. अन्य जो मामला कोर्ट में लंबित है उसमें निर्णय आने पर होगा.    

वही इस दौरान कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के उपर महामारी एक्ट और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिया. जिलाधिकारी ने पुल निर्माण में लगी कंपनी के पदाधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि अगर निर्माण कार्य में कही बाधा आती है तो इसकी सूचना अबतक जिला प्रशासन को क्यों नहीं दी गयी. इस दौरान नगर थाना प्रभारी समेत पुल निर्माण निगम लिमिटेड, निर्माण एजेंसी, नगर निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे. 

Exit mobile version