Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राजेन्द्र कॉलेज में धरना पर बैठे कर्मचारियों को हटाने पहुंची पुलिस, थोड़ी देर के लिए रहा अफरा-तफरी का माहौल

Chhapra: शुक्रवार को शहर के राजेंद्र कॉलेज में धरना पर बैठे कर्मियों को हटाने के लिए पुलिस बल के पहुंचने से कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यह कर्मी पिछले 8 माह से लंबित वेतन के लिए भुगतान की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद शुक्रवार को भी कर्मी कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन पर बैठे थे. तभी अचानक दर्जनों संख्या में पुलिस बल कॉलेज में पहुंचकर इन कर्मियों को धरने पर से हटाने का प्रयास करने लगे.

धरना पर बैठे कर्मचारियों ने राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य पर पुलिस बल बुलाकर जबरदस्ती उन्हें हटाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वह लोग शांति पूर्वक धरने पर बैठे थे. लेकिन इसके बावजूद प्राचार्य ने पुलिस बल बुलाकर उन्हें हटाने की कोशिश की. हालांकि कर्मियों और पुलिस बल के बीच बातचीत भी हुई.

जिसके बाद इन कर्मियों का प्रतिनिधि मंडल प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के जनता दरबार मे पहुंच कर अपनी व्यथा बतायी और समस्या का समाधान निकालने के लिए निवेदन किया.

धरना पर बैठे शिक्षकेत्तर कर्मचारी नवीन कुमार मुन्नू ने बताया किब शांति पूर्वक धरना देने के बाद भी प्रचार्य ने पुलिस बुला कर कर्मियों को धरना प्रदर्शन करने पर जेल भेजने की धमकी दी है.

Exit mobile version