Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

समान कार्य समान वेतन के लिए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन

Chhapra:परिवर्तनकारी शिक्षक संघ द्वारा शहर के नगरपालिका चौक पर समान कार्य समान वेतन के लिए के लिये प्रदर्शन किया.

उन्होंने शिक्षकों ने बिहार सरकार पर उच्च न्यायालय के आदेश के अवमानना का आरोप लगाया. उनका कहना था कि न्यायलय ने कहा है कि समान कार्य के लिए समान वेतन देना होगी फिरभी सरकार ने अपनी हठधर्मिता का परिचय देते हुए न्यायलय के फैसले के खिलाफ SLP लगाकर शिक्षकों के साथ मजाक किया है.

उन्होंने सरकार से अपनी SLP वापस लेने के मांग की. सरकार के रवैये से शिक्षक परेशान है. शिक्षकों को एक तारीख पर अपनी बात रखने के लिए आठ स 10 लाख रुपये तक खर्च करने पडते हैं. जिसे शिक्षक अपने ज़रूरतों को ठुकरा कर चंदा वसूल के देश के जाने माने वकील कपिल सिब्बल को फीस देते हैं.

इस मौके पर संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ने बताया कि सर्वोच्च न्यायलय के आदेशानुसार ही उच्च न्यायलय ने समान कार्य पर समान वेतन का फैसला दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अविलंब समान कार्य समान वेतन लागू करने और SLP वापस लेने की मांग की. अगर नीतीश सरकार ने यह लागू नही किया तो इसका खामयाजा उन्हें लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

इस अवसर पर मिंटू मित्र, विनायक यादव, मांझी सिंह, राजेश सिंह, रितेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे.

Exit mobile version