Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सार्थक की हत्या के विरोध में उपवास पर बैठे लोग, निकाला कैंडल मार्च

Chhapra: गुरुवार को सार्थक का शव मिलने के बाद लोग लोग इस मासूम की निर्मम हत्या का जमकर विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह लोग इसका विरोध कर रहे हैं. कोई इसे प्रशासनिक नाकामी बता रहा है तो कोई मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बता रहा है.  

सारण में 17000 लोगों को पुलिस ने किया चिन्हित, होगी निरोधात्मक कारवाई

शुक्रवार को शहर के नगरपालिका चौक पर स्वच्छ छपरा अभियान के बैनर तले लोगों ने एक दिवसीय उपवास रखा. इस मौके पर स्वच्छ छपरा के अभियान के यशवंत सिंह ने बताया कि जिले में अपराधिक घटनाएं बहुत बढ़ी हैं. जिसे प्रशासन रोकने में नाकामयाब रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाना चाहिए. 

इस उपवास के दौरान, मढौरा विधायक जितेंद्र राय, वरुण प्रकाश, प्रो पी राज सिंह, अजय सिंह, नवनीत कुमार यादव, पुनीत गुप्ता, नवीन कुमार मुन्नू समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

निकाला कैंडल मार्च 

शाम में सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे और कैंडल मार्च किया. मासूम सार्थक के हत्यारों की गिरफ्तार की मांग की. इस दौरान शहर के व्यवसायी, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्त्ता और आम लोग मौजूद थे. 

वहीं स्वच्छ छपरा अभियान के वरुण प्रकाश ने कहा कि सार्थक की हत्या के बाद हमारे अपने बच्चे भी डरे हुए हैं. वो हमसे ये सवाल सवाल पूछ रहे हैं कि कहीं हमें भी अपराधी उठा न ले जाएं. जिसका जवाब अभी तक नही दे पाया हूँ.

Exit mobile version