Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- शिक्षक व कर्मी हो गए बेरोजगार, कई ने की आत्महत्या

Chhapra: प्राइवेट स्कूल और चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्यपाल को पत्र लिखा पत्र में एसोसिएशन द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जारी पत्र में 30 सितंबर को विद्यालय को खोलने हेतु एवं उससे संबंधित नियमावली का वर्णन करते हुए राज्य में सभी निजी स्कूलों पर लागू करने का आग्रह किया.

प्राइवेट स्कूल और चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि बिहार राज्य में मार्च माह से ही सभी निजी व सरकारी विद्यालय कोरोना महामारी के वजह से बंद पड़े हुए हैं. जिसके फलस्वरूप लाखों निजी विद्यालय के कर्मी, शिक्षक, शिक्षिकाएं बेरोजगार हो गई है. वस्तु स्थिति इतनी भयावह है कि कुछ शिक्षकों ने बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या तक कर लिया है. प्रतिदिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. सभी निजी स्कूल के संचालक शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारीगण, विद्यालय के संचालन के लिए राज्य सरकार के आदेश के इंतजार में है.

Exit mobile version