Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा शहर में रहकर की तैयारी, IIT परीक्षा में मणि सार्थक ने लाय 411वां रैंक

मनी सार्थक को देशभर में 411 वां रैंक, गुवाहाटी ज़ोन में टॉप 10 में शामिल

Chhapra: शहर के नेहरू चौक निवासी रविंद्र कुमार सिंह के बेटे मनी सार्थक ने पूरे देश में 411 वां रैंक का लाकर परचम लहराया है. मनीषा को गुवाहाटी जोन में टॉप टेन में भी जगह मिली है. उनके पिता ने बताया कि हमारे बेटे का शुरू से आईआईटी में जाने का सपना था आज वह सपना साकार हो गया है. मनी के पिता मध्य विद्यालय अतरसन में शिक्षक हैं.  वही माता मधुमिता सिन्हा विशेश्वर सेमिनरी में शिक्षिका है. देशभर में 411 रैंक लाने के बाद मनीष सार्थक में अपने मां बाप और नाना को शुक्रिया  कहा. मणि की मां मधुमिता सिन्हा ने कहा कि  मेरे बेटे की इस सफलता में इसके नाना जग्गनाथ प्रसाद सिंन्हा का बड़ा योगदान है. इससे पहले सार्थक ने वीआईटी में 53 वां रैंक हासिल किया था. साथ ही के आईआईटी में देशभर में चौथा रैंक हासिल कर नाम रौशन किया था. उनकी मां ने बताया कि सार्थक ने छपरा के दून सेंट्रल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद आरके मिशन से 10 वीं फिर दिल्ली से 12वीं के पढ़ाई के बाद लॉक डाउन की वजह से पिछले एक साल से घर पर ही तैयारी की थी.

Exit mobile version