Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर, पंडालों का निर्माण जारी

Chhapra: कोरोना महामारी के कारण लगातार दो सालों से दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में पूजा पंडालों का निर्माण बंद था. अब जब कोरोना के मामले में कमी आई है इस बार दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाने के लिए सभी जुट गए है.

दुर्गा पूजा की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं. मूर्तिकार मूर्तियों के निर्माण में जुटे हैं वही पूजा समितियों के द्वारा पूजा पंडालों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

शहर के प्रमुख स्थानों से लेकर जिले के अन्य स्थानों की पूजा समितियों के द्वारा पंडाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस बार दुर्गा पूजा के दौरान रौनक देखने को मिलेगी साथ ही व्यापार में भी सुधार आएगा.

पिछले दो सालों से कोरोना की मार झेल रहे दूकानदार इस बार व्यवसाय के सही चलने की आस लगाये है. वही दूसरी ओर प्रशासन पूजा के दौरान होने वाली भीड़ के नियंत्रण को लेकर तमाम गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए लोगों से भीड़ से बचने की सलाह दे रहा है. नवरात्र की शुरुआत 7 अक्टूबर से हो रही है जिसको लेकर बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है.

Exit mobile version