Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन, भव्य होगा समारोह

छपरा: गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

इस के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में परामर्शदाती समिति की बैठक आयोजित की गयी. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह राजेन्द्र स्टेडियम में होगा जहां 9 बजे पूर्वाहन झंडोतोलन होगा.

निकलेगी प्रभात फेरी
बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को प्रभातफेरी का कार्यक्रम होगा. प्रभातफेरी की दो टोली होगी. पहली टोली छपरा नगर के गांधी चौक, कटहरीबाग होते हुए थाना चौक से स्टेडियम तक एवं दूसरी टोली गुदरी से धर्मनाथ मंदिर, भगवान बाजार स्टेशन, अस्पताल चौक, शिव बाजार, नई बाजार होते हुए स्टेडियम तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी.

राजेंद्र स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में होगा. जहां 9 बजे पूर्वाहन झंडोतोलन होगा. वही 10 बजे आयुक्त कार्यालय पर, 10ः15 बजे समाहरणालय पर, 10ः25 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर तथा 10ः45 बजे पूर्वा0 पुलिस लाइन में झंडोतोलन कार्यक्रम होगा. मुख्य समारोह में पुलिस परेड भी आयोजित होगा जिसमे पुलिस की विभिन्न टुकड़ियां भाग लेंगी. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में प्रत्येक वर्ष की भांति विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकिया भी निकलेंगी. इसके लिए समिति का भी गठन किया गया. समिति के संयोजक उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार होंगे.

महादलित टोलो में होगा झंडोतोलन
26 जनवरी को महादलित टोलो में भी झंडोतोलन होगा. जहां प्रशासन का कोई न कोई अधिकारी मौजूद होेगा.

20-20 क्रिकेट मैच का होगा आयोजन
राजेन्द्र स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से 20-20 क्रिकेट मैच जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक के बीच खेला जायेगा. इसके लिए समिति का गठन किया गया है. जिसके संयोजक अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुनिल कुमार होंगे. इसके लिए समिति का भी गठन किया गया. खेल के मध्यान्तरण में म्यूजिकल चेयर खेल का भी आयोजन होगा.

संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में निर्णय लिया गया कि चुंकि एकता भवन में जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है, इसलिए राजेन्द्र स्टेडियम में ही 3 बजे से 5 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसके संयोजक जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मंजीत कुमार होंगे. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक उप समिति का गठन किया गया है. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नजारत उप समाहर्ता सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सारण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी स्थापना सारण, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सारण, पंडित राम प्रकाश मिश्र, श्रीमती प्रियंका कुमारी संगीत शिक्षिका, संजय भारद्वाज, कमलाकर उपाध्याय पत्रकार, पंकज कुमार पत्रकार, आलोक कुमार पत्रकार, विपिन बिहार प्रसाद, राजेश पाण्डेय पत्रकार इसके सदस्य होंगे.

Exit mobile version