Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रामनवमी एवं महावीरी झंडा जुलूस के लिए पूर्व अनुमति जरूरी

छपरा: रामनवमी एवं महावीरी झंडा के जुलूस पर प्रशासन पैनी नजर रखेगा और हुडदंगियों को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई होगी. उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव एवं रामनवमी, महावीरी झंडा के अवसर पर थानाध्यक्ष के साथ फीड बैक प्राप्त कर सभी असामजिक तत्वों के विरूद्ध प्रिवेन्टिव एक्शन लें. डीएम ने स्पष्ट कहा कि जुलूस के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी.

डीएम ने एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ थानाध्यक्षों को निर्देश भेजने का आदेश दिया कि वे रामनवमी एवं महावीरी झंडा के अवसर पर थानावार बैठक कर प्रशासन के संदेश से सभी को अवगत करा दें.

बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अनिल ठाकुर, डीपीआरओ बीके शुक्ला, सभी डीसीएलआर, सभी अंचल अधिकारी एवं आन्तरिक संसाधन से जुड़े सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version