Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पूजा पंडाल और मंदिरों के पास पुलिस प्रशासन सतर्क, स्वान दस्ता से हो रही जांच

Chhapra: शारदीय नवरात्र को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. गुरूवार को माता के नौंवे रूप की पूजा हो रही है. सभी पूजा पंडाल और माता के स्थान पर महानवमी की पूजा की जा रही है.

ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सभी पूजा पंडाल और मंदिरों की विशेष निगरानी की जा रही है. सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस बलों को तैनाती की गई है. जिससे कि आने वाले लोगों कक सुरक्षा की जा सकें.

वही दिघवारा स्थित आमी मंदिर पर विशेष तैयारी प्रशासन द्वारा की गई है. मां अंबिका के पिंडी रूपी प्रतिमा के नौ स्वरूपों के विशेष श्रृंगार से सजाया गया है. महानवमी के दिन आमी मंदिर पर श्रद्धालुओं का आगमन दो बजे रात से ही शुरू है. जहां श्रद्धालु मां की पूजा कर रहे है.

इसके अलावे भी सभी छोटे बड़े सभी माता के मंदिरों में महानवमी के दिन मंदिर में नवरात्र व्रतियों की संख्या अधिक दिख रही है. जहां व्रतधारी समेत अन्य हवन कर मां से व्रत के पूर्ण होने व मंगलकामना की आशीर्वाद ले रहे है.

महानवमी की भीड़ को लेकर सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस द्वारा स्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता द्वारा भी पूजा पंडालो की जांच की जा रही है.

वही यातायात को लेकर भी नवमी और दशमी को बदलाव किया गया है.

Exit mobile version