Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शराब कारोबारियों पर पुलिस की कार्रवाई के आकड़े हुए जारी

Chhapra: सूबे में शराबबंदी के बाद पुलिस ने शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की है. इस दौरान बड़ी संख्या में शराब को जब्त किया गया. वहीँ शराब कारोबारियों को पकड़ा गया. वही पुलिस ने शराब को लाने और ले जाने में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की गयी.

सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने शराब कारोबारियों पर विगत एक वर्ष में की गयी कार्रवाई का आकड़ा जारी किया है. पुलिस ने विगत एक वर्ष के दौरान जिले में शराबबंदी को लेकर चलाए गए अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सारण पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान विदेशी शराब, देसी शराब एवं बरामद स्प्रिट को लेकर आंकड़ा जारी किया गया है.

पुलिस प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 1 जनवरी 2017 से 31 दिसम्बर 2017 तक जिले में 60, 813 लीटर विदेशी शराब, 19011 लीटर देशी शराब एवं 43361 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है.

वही इस दौरान कुल 1117 कांड दर्ज किए गए. इन कांडों में 1131 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है जबकि शराब को लाने एवं ले जाने के लिए प्रयोग में लाये गये 219 दो पहिया एवं 80 तीन पहिया और चार पहिया सहित 23 अन्य वाहनों को जब्त किया गया है.

|| आकड़े एक नजर में ||

(आकड़े 1 जनवरी 2017 से 31 दिसम्बर 2017 तक)

विदेशी शराब- 60, 813
देसी शराब- 19011
स्प्रिट-43361

(आकड़े लीटर में)

दर्ज हुए कांड

दर्ज हुए कंडों की संख्या : 1117
गिरफ्तार : 1131

जब्त वाहन
दो पहिया वाहन- 219
तीन पहिया/चार- 80
अन्य वाहन- 23

शराबबंदी के बाद जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में शराब की बरामदगी जारी रही. इसे पुलिस की नाकाम के रूप में भी देखा गया. हालांकि पुलिस के कार्रवाई में बड़ी संख्या में शराब कारोबारियों को पकड़ा गया.

इसके अलावे पुलिस ने अवैध बालू के व्यापार पर कार्रवाई करते हुए जिले में कुल 264 कांड दर्ज किये. वही इन कंडों में 304 लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि 916 वाहनों और 16 नाव को जब्त करने की कार्रवाई की.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जिले में उनके पदस्थापना के बाद शराब और अवैध बालू के व्यवसायियों पर कार्रवाई में तेजी आई है.

Exit mobile version