Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लाल बालू के खेल में पुलिसिया कार्रवाई 35 वाहनों की जब्ती के साथ 20 गिरफ्तार, जप्त वाहनों पर लगा 7 लाख का जुर्माना

Chhapra: जिले में बालु के अवैध खनन परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से एसपी संतोष कुमार एवं डीएम राजेश मीणा के निर्देश पर बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध बीती रात से सुबह तक अभियान चलाकर वाहनों को पकड़ा गया.

अनुमंडल पदाधिकारी , सदर, मढ़ौरा, अंचलाधिकारी, जनता बाजार, जलालपुर, नगरा, मशरक तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, मढ़ौरा, पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय ), अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर, एकमा, मुफ्फसिल सहित 50 से अधिक पुलिस पदाधिकारी एवं 100 से अधिक पुलिस बल के साथ अनेक स्थानों पर विशेष अभियान चलाया गया.

इस दौरान अवैध रूप से परिवहन कर रहे बालू लदा 29 ट्रक 02 हाईवा एवं 04 ट्रैक्टर जप्त किया तथा इस धंधे में संलिप्त 71 व्यक्तियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

इस संदर्भ में कोपा, जलालपुर, नगरा, जनता बाजार, मशरक एवं अन्य थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई.

35 बालू लदे वाहनो से 21,350 सीp एफ0 टी0 बालू ( अनुमानित मूल्य 8 लाख 75 हजार 350 रूपया ) जप्त किया गया. साथ ही खनन विभाग के द्वारा 08 वाहनों पर 07 लाख 04 हजार रूपया का जुमार्ना किया तथा जुर्माना की कार्रवाई आगे भी जारी है.

विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई

1. दर्ज कांड की संख्या – 06 

2. कुल गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या – 20 

3. बालू के अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त जप्त वाहनों की संख्या : 35 अबतक जप्त बालू की मात्रा ( सी0 एफ0 टी0 में ) – 21,350 सी0 एफ0 टी0, ( अनुमानित मुल्यः – 08 लाख 75 हजार 350 रूपया)

 4. जप्त वाहनों पर परिवहन विभाग के द्वारा 07 लाख 04 हजार रूपया का जुर्माना किया गया तथा फाईन की कार्रवाई जारी है.

Exit mobile version