Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

“विश्व तंबाकू निषेध दिवस” के अवसर पर दिलाई गई शपथ

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना, राजेंद्र कॉलेज के तत्वावधान में “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई।

प्राचार्य ने इस वर्ष की थीम वी नीड फूड नो टोबैको (हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं) के परिप्रेक्ष्य में छात्रों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया। साथ ही तंबाकू के उत्पादन में लगे किसानों के लिए वैकल्पिक उत्पाद एवं व्यापार के अवसरों के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों से अपील की।

ऐसा करने से हमारे किसान टिकाऊ और पोषण युक्त फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित होंगे तथा इससे उनकी आर्थिक क्षमता में वृद्धि होगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पांडे, डॉ. देवेश रंजन तथा डॉ. कन्हैया प्रसाद के साथ कई छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्साहजनक सहभागिता प्रदर्शित की तथा उन्होंने जन जागरूकता को फैलाने का संकल्प लिया।

Exit mobile version