Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर के हर वार्ड में लगवाये जाएंगे 200 पौधे, निजी जमीनों में भी मुफ्त में लगेगा पौधा

Chhapra: बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में नगर निगम द्वारा पौधे लगवाए जाएंगे .इसके तहत हर वार्ड में 200 पौधे लगवाए जाएंगे जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को निगम कार्यालय में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें शहर को हरा-भरा बनाने के लिए सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के क्रियान्वयन में कार्य करने के लिए विभिन्न फैसले लिए गए.

वार्ड सभा कर बनाई जाएगी लिस्ट

नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि सभी 45 वार्ड में कार्यक्रम चलाना है. जिसमें प्रत्येक वार्ड में 200 पौधे लगाने का प्रावधान है. इसके तहत हर वार्ड में वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों को निजी जमीन पर मनचाहा पौधा लगाने के लिए कहा जाएगा. इसके तहत जो भी लोग अपने जमीन में पौधा लगाना चाहते हैं. उनके नाम और संबंधित पौधों के नाम की लिस्ट बनाई जाएगी. इसके बाद लोगों को पौधा लगाने के लिए दिया जाएगा.

इस कार्यक्रम के तहत सभी तरह के फलदार व इमारती पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें नीम, आम, शीशम समेत तमाम तरह के पौधे शामिल हैं. अगर किसी को निजी जमीन में पौधा लगाना है तो उसे भी मुफ्त में पौधा दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत पूरे बिहार में 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. अगले वर्ष इसे पूरा करने की भी बात कही गई है.

हर व्यक्ति को एक पौधे की जिम्मेदारी

इस कार्यक्रम को लेकर नगर निगम के उप नगर आयुक्त ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि जिन्हें भी पौधा दिया जाएगा उसकी देखभाल सम्बंधित व्यक्ति को विशेष रूप से करनी होगी. उन्होंने बताया कि शहर में लगे हर एक पौधे की जिम्मेदारी एक एक व्यक्ति को दी जाएगी, जिससे उनकी देखभाल हो सके. इसके अलावें सड़क किनारे व सरकारी जमीन में लगे पौधों की देखरेख के लिए लोगों को रखा जाएगा.

ऐसे होगा पूरा काम

इसके लिए वार्ड सभा शुरू हो गई है, निगम के कर्मी हर वार्ड में जाकर सभा करेंगे और जिन्हें भी जो भी पौधा चाहिए उसकी लिस्ट तैयार होगी, फिर हर वार्ड में 200 पौधे लगवायें जाएंगे, इसके बाद सम्बंधित लोगों को पौधे का वितरण होगा, पौधे के देखभाल की जिम्मेदारी पौधा लेने वाले व्यक्ति की होगी, निगम द्वारा अपने स्तर से खाली जगहों पर पौधा लगवाया जाएगा, इसके लिए भी विशेष देखभाल की जाएगी, अगस्त 2020 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा.

बैठक के दौरान मेयर प्रिया सिंह के साथ स्टैंडिंग के सभी, उप नगर आयुक्त ज्योति श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर , वार्ड पार्षद मुन्ना सिंह के साथ मेयर पति मिंटू सिंह उपस्थित थे.

Exit mobile version