Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

14-15 सितम्बर को आयोजित होगा नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा राजेन्द्र कॉलेज में 14 एवं 15 सितम्बर 2019 को 10 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा. नियोजन-सह मार्गदर्शन मेला में निजी नियोजकों अपने प्रतिष्ठान में रिक्तियों के आलोक में अपनी स्वयं की चयन प्रक्रिया द्वारा नियोजन हेतु चयन किया जाएगा. नियोजनालय को अब तक प्राप्त रिक्ति की अधिसूचना में तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों यथा सेल्स-मार्केटिंग, मैनुफेक्चुरिंग, सेक्युरिटी, कम्प्युटर टीचर, मोबलाइजर इत्यादि पदों के लिए 400 रिक्तियाँ प्राप्त हुई है. प्रमुख नियोजकों में बीकेसी ग्रुप, पटना, नव भारत फर्टिलाइजर्स, राजरे सेकुरेक्स प्रा0 लि0, पटना, शिव जानकी फाउंडेशन, छपरा, एसबीआई लाईफ इन्शुरेंस छपरा आदि शामिल है. इसके अतिरिक्त मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत कौशन विकास/स्व-राजगार के लिए स्टाल भी लगाये जाएंगे.
नियोजन मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटो एवं बायोडाटा एवं सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति लाना आवश्यक है. इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का निबंधन नियोजनालय में होना आवश्यक है. विशेष जानकारी हेतु अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में संपर्क किया जा सकता है.

PHOTO; FILE

Exit mobile version